गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – 150 वीं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार द्वारा शौचमुक्त,नाशरहित,बाल विवाह व दहेज प्रथा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प दिलवाने हेतु राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का आयोजन कर इसका सीधा प्रसारण किया गया तथा प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी की उपस्थिति में संकल्प दिलवाया गया।गया जिला में हादी हाशमी उच्च विद्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय शिक्षा एवं विधि मंत्री सह प्रभारी मंत्री गया जिला श्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया और इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, मेयर श्री गणेश पासवान,उप मेयर श्री मोहन श्रीवास्तव,उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री संतोष कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम में कई फिल्मों का सीधा प्रसारण किया गया जो
नशाबंदी,स्वच्छता,बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर आधारित थे राज्यस्तरीय कार्यक्रम को माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं डॉ राजी अहमद द्वारा संबोधित किया गया तथा सबको मिलकर भारत को बापू के सपनों का भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।स्वच्छता के प्रति सजग रहने,गंदगी नहीं करने ना करने देने,बिहार को खुले से शौच मुक्त बनाने,शराब या अन्य नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने,१८ साल से कम उम्र की लड़की और २१ साल से कम उम्र के लड़की की शादी नहीं करने, दहेज लेने और ना दहेज देने तथा ऐसी किसी शादी में शामिल नहीं होने का संकल्प दिलाया गया जहां दहेज दिया या लिया गया हो।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।updated by gaurav gupta