मधेपुरा – बीएनएमयू मधेपुरा में पी-एच.डी. एडमिशन टेस्ट हेतु यथाशीघ्र आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इस आशय का निर्णय बुधवार की देर शाम आयोजित प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता की बैठक में ली गयी। प्रति कुलपति ने बताया कि विभिन्न विषयों के लिए रिक्तियां की सूची प्राप्त हो गयी हैं। यह टेस्ट चार संकायों के 19 विषयों में आयोजित होंगे। मानविकी संकाय के हिंदी, मैथिली, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू एवं अंग्रेजी में क्रमबद्द 96, 48, 25, 13, 18 एवं 40 सीटो की सूची प्राप्त हूई हैं।
सामाजिक विज्ञान संकाय के अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र में क्रमशः 64, 14, 60, 7, 18 एवं 51 सीट हैं। विज्ञान संकाय के वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित एवं जंतु विज्ञान में क्रमशः 29, 89, 49, 50 एवं 45 सीट हैं। काॅमर्स में 47 सीट हैं। टेस्ट हेतु प्रपत्र शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट bnmu.ac.in पर उपलब्ध होगा। प्रति कुलपति ने बताया कि इस परीक्षा सौ-सौ अंकों का दो पत्र होगा। प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन एवं शोध अभियोग्यता और द्वितीय पत्र संबंधित विषय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।बैठक में परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, उप कुलसचिव अकादमिक डाॅ.एम.आई. रहमान एवं पीआरओ डाॅ.सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
मधेपुरा से
संजीव कुमार की रिपोर्ट
ए ए टीवी न्यूज़, updated by gaurav gupta