मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में विधुत विभाग की मनमर्जी से विधुत को चाहे जिस समय काटकर लोगों को परेशानी का अनुभव कराया जा रहा है। दिन दिन भर और रात रात भर विधुत कटौती होने से नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जबकि नगर में प्रत्येक मुहल्लों के लिये अलग- अलग फीडर रुपी ट्रान्सफार्मर रखे हुये लेकिन सभी फीडर अचेत अवस्था में पडे हुये देखे जा रहे है। जिसमें विधुत विभाग के अफसरों का तो एक ही बहाना होता है कि विधुत फाल्ट है या फिर झाँसी से विधुत बन्द है एक ना एक स्थिति बहाना रुपी अमल में लायी जाती है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधुत के प्रति काफी सख्त निर्देश होने के बाबजूद भी नगर मऊरानीपुर का विधुत विभाग खुलेआम धज्जियाँ उडाने में लगा हुआ है। इस सम्बन्ध में विधुत विभाग के अफसर कोई भी सुनने के लिये तैयार ही नही है स्थानीय विधुत विभाग के अफसर अपनी मौजमस्ती काटते हुये देखे जा रहे है। नगर में विधुत का न ही आने का कोई भी समय है और न ही कोई भी जाने का चाहे जब आ जाये और चाहे जब चली जाये इसका समय तो केवल मात्र स्थानीय विधुत अफसरों को पता होता है। वही जो विधुत विभाग में लाईनमैन है वह अपना दो सौ रुपये विधुत लाईट के नगरवासियों के सही करने का अपना एक बार का चार्ज बनाये हुये है। विधुत विभाग के अफसरों को इन लाईनमैनों की मोटी रकम का लेना कोई भी चिन्ता का विषय नही है कारण कि उन्हें भी इसी राशि से सुविधा शुल्क दिया जाता है। इस प्रकार की समस्यों से नगरवासियों को विधुत की कटौती अत्यधिक होने से एवं लाईनमैनों की मनमर्जी से विधुत कटौती होने से लोगों को हो रही काफी समस्यायें। स्थानीय विधुत प्रशासन की मनमर्जी से लोगों ने की कटौती को कम करने के लिये उच्चाधिकारियों से माँग साथ ही लाईनमैनों की मनमर्जी रेट को बन्द करने की उच्चाधिकारियों से माँग की गयी है।इनका कहना हैइस सम्बन्ध में जब मऊरानीपुर सम्वाद्दाता सौरभ भार्गव ने एसडीओ एवं जेई से फोन पर इस सम्बन्ध में जानकारी चाही तो एसडीओ का नम्बर कवरेज क्षेत्र से बाहर एवं जेई का नम्बर नही लगा अफसरों के मोबाईल फोन बात करने से बाहर की रास्ता बताते देखे जाते है।
आशा वर्मा
अनुभवी आँखे न्यूज़
झाँसी, updated by gaurav gupta
नगर में विधुत की कटौती जोरों पर , अफसर बने हुए उदासीन
loading...