गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस का आयोजन के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई है इस बैठक में जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती पारुल प्रिया ने बताया कि ३ अक्टूबर १८६५ के गया जिला की स्थापना हुई थी और इस दिन जिला स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है इस स्थापना दिवस के अवसर पर
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष पितृपक्ष मेला के बीच में पड़ने के कारण इसके आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है सिविल सोसाइटी के लोगों ने बताया कि पूर्व में टावर चौक से गांधी मैदान तक रन फॉर गया का आयोजन किया गया था इस वर्ष विद्यालय बंद रखा गया है जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि रन फ़ॉर गया का आयोजन टॉवर चौक से स्टेडियम तक किया जाएगा और पूर्वाहन १०:००बजे समाहरणालय सभाकक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और डीएम ने कहा कि गया जिले में सड़क सुरक्षा,आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा और मसलन सड़क दुर्घटना में किसी ने किसी की जान बचाई हो,किसी ने डूबते हुए की जान बचाई हो,ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और साथ ही बेस्ट सेल्फी लेने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा, अपराह्न् में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटा जाएगा और इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता,विभागीय जांच, गया,मोहम्मद बालग उद्दीन, जिला प्रबंधक,राज्य खाद्य निगम,अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्ता,नजारत शाखा, अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। updated by gaurav gupta