मझिआंव( संवाददाता अनुप कुमार सिंह) – बरडीहा प्रखंड मे सलगा पंचायत क्षेत्र कौवाखोह गांव स्थित मंदिर परिसर में गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उक्त पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी ने की। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नवल इंडियन गैस कंपनी के 69 लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हा का वितरण किया। इसके पश्चात श्री चंद्रवंशी ने कहा कि ग्राम स्वराज योजना अभियान से ग्रामीणों की जीवन शैली बदलने लगी है । कहा कि सरकारी योजनाओं को प्रशासन घर घर पहुंचा रहा है कहा कि गांव के विकास के लिए ग्रामीण अपने दायित्व का निर्वाह करें साथ ही उन्होंने कहा कि घर घर निशुल्क बिजली कनेक्शन एवं इंद्रधनुष मिशन तथा बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। कहा की गरीब परिवार के लोग लकड़ी का चूल्हा पर खाना बनाने का काम करते थे जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता था साथ ही खाना बनाने के क्रम में धुआं उठती थी। सरकार ने इससे निजात दिलाने के लिए गरीब परिवारों के बीच निशुल्क गैस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जिससे समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीबों तक इसका लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने लाभुकों को जानकारी देते हुए कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मौके पर शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि संजन सिंह मुखिया गुड़िया देवी, जिला परिषद सदस्य बच्चन देव यादव, सतेंदर सिंह, सोमारु रजवार, अवधेश राम, छोटन देव राम, अखिलेश सिंह, रामस्वरूप राम, दीपक कुमार सिंह, एवं प्रोप्राइटर राज कुमार यादव समेत लाभुक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta