गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ओडीएफ की समीक्षा बैठक की गई है बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि गया ज़िले को 31 दिसंबर 2018 तक सभी प्रखंडों को ओडीएफ करना है अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया कि दिन रात लग कर 31 दिसंबर तक गया जिला को ओडीएफ घोषित कराएं और जहां एक तरफ चेतावनी दी गई वही दूसरी तरफ बढ़िया काम करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने उनका प्रोत्साहन किया है उल्लेखनीय है कि जिला में पहला ओडीएफ प्रखंड आमस हुआ था आमस प्रखंड के बड़की चिलमी पंचायत के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जो इस प्रकार से है आमस प्रखंड के नोडल पदाधिकारी अवर प्रमंडल पदाधिकारी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल शेरघाटी को, खिजरसराय के कुड़वा पंचायत के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता पथ अवर प्रमंडल संख्या एक को,खिजरसराय के रौनिया पंचायत के नोडल पदाधिकारी सहायक अभियंता डूडा को,शेरघाटी के बारा पंचायत के नोडल पदाधिकारी जीविका के परियोजना प्रबंधक को,टिकारी प्रखंड के बेलहरिया पंचायत के प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। updated by gaurav gupta