हाथरस (उप्र) नरेन्द्र मोदी विचार मंच के
लोकेन्र्द चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री नरेश प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा के ब्रिज प्रांत कार्यवाहक अध्यक्ष राम किशन शर्मा व ब्रज प्रांत उपाध्याय नवनीत चतुर्वेदी जी ने कंकाली मंदिर पर एक बैठक को संबोधित किया। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण विन्दूओ पर चर्चा की गई जैसे 1रक्त दान करकेजीवन बचाईये 2स्टाँप ड़ेम बनाकर पानी बचाईये 3वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाईये4जेविक अपना कर खेती बचाईये5बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ6स्वच्छता भारत अभियान।
चर्चा की और साथ ही साथ सफाई अभियान चलाया और वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया कि हम हर रविवार को सफाई अभियान चलाया करेंगे। इस कार्यक्रम में कुछ गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें विवेक शर्मा जिला अध्यक्ष मुख्य शाखा जिला अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी आई टी सेल नवीन गुप्ता उपाध्याय मोहन गौड़ उपाध्याय पवन गोस्वामी सरोज देवी विमलेश हेमलता पुष्पा देवी कैलाशी देवी अनीता शीला देवी गुंजन देवी आदि उपस्थित रहे।ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए राम किशन शर्मा की रिपोर्ट।

loading...