AAN :- पिछले जन्म में आप किया थे ? आपका सच्चा दोस्त कोण है ?आपकी मौत कब होगी ? आप अगले जन्म में कहा पैदा होंगे ? ऐसे कई तरह की सवाल आपसे फेसबुक पर पूछे जाते होंगे , और आपने देखा भी होगा , और आप शेयर भी करते होंगे और जवाब भी देते होंगे अगर हाँ तो हो जाइये सावधान , इन सभी तरह की एक्टिवटी से आपकी पर्सनल डाटा पर नज़र राखी जा रही है ! पांच करोड़ लोगो के निजी जानकारी की सेंध लगने से ये सवाल उठे है ! साफ तौर पर नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है किन लोगो के डाटा को चुराया गया है पर कई देशो के यूजर है जो इस बात की पुष्टि करते है की उनके साथ भी ऐसा हुआ ! इसलिए आपको जरुरत है की आप अपनी फेस बुक की सेटिंग पर जाकर अपनी सुरक्षा को बढ़ाये ताकि कोई आपके डाटा का गलत इस्तेमाल न कर सके ! इस बात को सुनते ही कई देशो में फेसबुक के खिलाफ आलोचना होने लगी है वंही फेसबुक के C .E .O मार्क जकरबर्ग इस खबर को सुनते ही गायब हो गए है ! इसके बाद इस घट्न को सुनते ही अमेरिका सहित कई देशो में इसके जाँच के आदेश बिठा दिए गए ! अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क