.पूर्णियाँ-जिला के अमौर प्रखंड के रंगरैया लाल टोली पंचायत के पलसा गांव में वार्ड 2 में सात निस्चय के तहत हर घर-नल का जल योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री पेयजल निशचय योजना अंतर्गत इस कार्य का शुभाराम विभागयीं मंत्री विनोद नरायण झा द्वारा किया गया,मंत्री ने कहा हर घर नल मुखयमंत्री योजना का जो संकल्प लिया गया है,जो 6 महीने के अंदर हर घर नल दिया जायेगा 7 करोड़ की लागत बोरिंग लगाया जायेगा,हमारा संकल्प है 2 साल के अंदर पुरे पूर्णया और सहरसा कमिश्नरी मे शुद्ध पेय नल हर घर मे हो ,जो की शुद्ध गुणवत्ता से प्रभावित करता है जो की स्वास्थ के लिए नुकसान है इस से कई तरह की बीमारी भी उत्पन करती है,इस कार्य को हम पूरा करेंगे ,इस कार्य मे करीब 8 हजार 300 करोड़ होने को बताया गया,मंत्री ने कहा सारे पैसे की वय्वस्ता हम लोग मिलकर सहयोग करेंगे,ग्रामीण से कहा अब तो डबल ईजन वाली सरकार है इस योजना मे केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा रहा हैं,जल्द ही हर घर मे पानी ही पानी नजर आयेगा,इस मोके पे शामिल हुए पूर्व विधायक मो0 सबा जफर ,जिला परिषद् अफरोज, मुखिया ओसीम सभी मंच मे पहुंच कर ग्रामीण के आगे बात रखा| रिपोर्ट- मनोज कुमार

loading...