छातापुर(सुपौल) – स्वच्छता जागरूकता अभियान से सम्बंधित सभा का आयोजन रेफरल अस्पताल प्रांगण में बुधवार को किया गया, इसमें जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, सेविका सहायिका, आशा, जीविका कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और आमजन भाग लिए | सभा का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि डीएम द्वारा किया गया | नोडल पदाधिकारी गिरिजानंद यादव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम बैध नाथ यादव ने कहा कि खुलें में शौच अभिशाप है | इनके कारण कई तरह की गन्दगी पनपती है | इसलिए बिभिन्न तरह की गन्दगी को जन्म देने वाली समस्या के निदान के तहत सभी को जागरूक बनकर शौचालय का निर्माण कराना है | उन्होंने कहा कि महिलाओं के आगे आने से ही सभी कार्य को सफलता मिलती है, लेकिन इस अभियान में पुरुषों की भागीदारी भी जरुरी है | उन्होंने बताया कि हर घर शौचालय का निर्माण हो इसके लिए किसी एक के सपने देखने से इस अभियान को सफलता नहीं मिलेगी | उन्होंने बताया कि अभियान को पूर्ण सफलता प्रदान करने के लिए सभी को समाज हित के इस सपने को देखने की जरुरत ही नहीं बल्की सपने को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित बनने की जरुरत है | उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत में महज 7 पंचायत ही अब तक खुलें में शौच से मुक्त हो पाया है | उन्होंने शेष पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी छठ पर्व से पहलें इस अभियान को सफलता प्रदान करने की बात कही | उन्होंने कहा कि स्वच्छता और नियम निष्ठां का महापर्व छठ से पहलें सभी ओडीएफ अभियान को सफलता दिलाकर खुलें में शौच जैसे कुरीति को समाप्त करते हुए महापर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाने का कार्य करें | उन्होंने बताया कि अद्रा नक्षत्र का समापन भी जल्द होने वाला है इसको लेकर सभी आने घरों की साफ सफाई भी आगामी दुर्गापूजा, दीपावली समेत छठ पर्व को लेकर करते है | इसी अभियान में स्वच्छता से जुड़े ओडीएफ के कार्य भी सभी गति देने का कार्य करें | उन्होंने कहा कि सेविका सहायिका, जीविका कर्मी समेत स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस अभियान में संकल्पित होकर लोगों को जागरूक करते हुए शौचालय निर्माण करवानें में अहम भूमिका दें | उन्होंने बताया कि महिलाएं को एस अभियान को सफल बनाने के लिए जहाँ कमर कसने की आवश्यकता है वही पुरुषों को प्रतिज्ञावध होने की जरुरत है | उन्होंने बताया कि पुरुष पदाधिकारी की पहुँच दरवाजे तक होती है जबकि महिलाओं की पहुँच हर घर के आँगन तक निश्चित रूप से होती है | इसके आधार पर सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरुरत है | उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए कई तरह की मुहीम चलनें की भी आवश्यकता है | इसको लेकर उन्होंने सभी मंदिर के पुजारी, मस्जिद के मौलाना, साधू संत, समेत समाज सेवियों को भी जागरूक करने की बात कही | उन्होंने बताया कि इस कार्य में जुड़े सभी लोग स्वच्छता सेनानी के नाम से जाने जायेंगे | उन्होंने सभी को प्रखंड क्षेत्र को खुलें में शौच से मुक्त बनाने का कार्य सामाजिक दायित्व समझ कर करने की बात कही | उन्होंने बताया कि इस बार का छठ पर्व हर हाल में सम्पूर्ण स्वच्छता के साथ मनाना है | इसको लेकर उन्होंने सभी को संकल्पित भी करवाने का कार्य किया | सभा को डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, जीविका डीपीएम, आत्मा प्रबंधक राजन बालन, डीएओ प्रवीण झा, डीपीओ अमर भूषण, बीईओ लल्लू पासवान, अजीत कुमार, माला कुमारी, बबिता झा अंजली प्रिया, ललितेश्वर पांडे, प्रमुख रूबी कुमारी आदि ने भी संबोधित किया | जबकि स्वच्छता और छठ महापर्व पर आधारित एक गीत “स्वच्छता के चलल अभियान …… की प्रस्तुति राजन बालन ने करके सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया | मौके पर बीडीओ अजीत कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार सिंह, एम ओ नागेन्द्र चौबे, पीओ अमरेन्द्र कुमार, डॉ. एस एम चौधरी, समीर रंजन, कल्याण जी, मुखिया पंकज कुमार यादव, सरयुग प्रसाद मंडल, प्रमोद कुमार यादव, मो, होदा, अनिल भास्कर, गणेश झा, रघुनन्दन पासवान, अनुपमा वर्मा, मन्नू कुमार, रमेश कुमार मुखिया, हीरा प्रसाद सिंह, रुपेश कुमार राणा., सोनू कुमार भगत, राम बाबू कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष थे | रिपोर्ट -संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta