कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) –प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चटनियां में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के बीच छात्रवृति वितरण किया गया।

छात्रवृति वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद -हसन रजवार शामिल थे।

बताते चलें कि हसन रजवार के द्वारा लगभग 49 विद्यार्थीयों को 500 रु प्रति बच्चा को वितरण किया गया।

हसन रजवार ने छात्रवृति वितरण के दौरान विद्यार्थियों को प्रतिदिन व समय से विद्यालय पहुंचने को कहा।साथ ही कहा कि पढ़ाई-लिखाई ठीक से मन लगाकर करें।समय को बर्बाद न करें।बच्चों को समझाया कि सरकार के द्वारा आप सबों पैसा,ड्रेस एवं भोजन मिल रहा है क्योंकि आप सब रोज स्कूल आयें और मन लगा कर पढ़ें।

साथ ही हसन रजवार ने शिक्षकों को भी कहा कि नियमित समय से विद्यालय पहुंचें और विद्यार्थियों के पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने को कहा। कहा कि कोई लापरवाही न बरती जाए।

मौके पर-अध्यक्ष-सत्येन्द्र राम,सचिव-सुरेंद्र प्रसाद साहू,शिक्षक-सुखदेव प्रजापति,रूपलाल प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...