कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप खाली मैदान में छठ घाट स्थान रहा।बताते चलें कि कुछ श्रद्धालुओं ने दंडवत दे कर छठ व्रत किए।अपने घर से दंडवत देते हुए छठ घाट पर अपने थल के पास पहुंचे। साथ- साथ छठी मईया के गीतों से सड़क में चल रहे दर्शकगण भी
भक्तिमय अनुभव कर रहे थे। बताते चलें कि पंचायत सचिवालय के निकट उत्तर दिशा में एक पंडी नामक नदी है।इस नदी को बहते जल व शुद्ध,पवित्र समझ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।पंडित जी के द्वारा मंत्रोचारण कर भगवान भाष्कर को पान, कसैली आदि के साथ अर्घ्य दिलवाया गया। अर्घ्य के पश्चात पुनः स्थल पर पहुंचे। स्थल पर शुद्ध घी से मिट्टी के दिए जलाए गए।बताते चलें कि छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवी-ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला के सभी गांवों में नारियल का वितरण किया गया। वितरण के दौरान बीडीसी प्रतिनिधि-जयमंगल राम व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि-संजय साह ने बताया कि इसी प्रकार कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अन्य छठ घाट स्थलों पर प्रत्येक व्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया गया। updated by gaurav gupta