कांडी( संवाददाता-विवेक चौबे) –प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सबुआं में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय बिना शिक्षक के चल रहा है।
जी हां,आपने ठीक पढ़ा।
प्रधानाध्यापक-नवीन दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि सबुआं स्कूल में पूर्व से कुल चार पारा शिक्षक थे।
जिसमें 2 पारा शिक्षक को पहले ही अन्य स्कूल में स्थानांतरण हो गया है।
शेष 2 पारा शिक्षक-सत्येंद्र मिश्रा व नंदकिशोर राम को भी युक्तिकरण प्रक्रिया के तहत दोनों का स्थानांतरण हो गया है।
श्री दुबे ने कहा कि नंदकिशोर राम जतरो पतहरिया विद्यालय व सत्येंद्र कुमार मिश्रा लमारी कला में स्थानांतरण हो गए हैं।
दोनों पारा शिक्षक 12/9/2018 को योगदान करेंगे।
जानकारी देते हुए श्री दुबे ने कहा कि इस प्रकार की स्थिति में ज्ञान सेतु के लक्ष्यों को कहां तक प्राप्त किया जा सकता है।
युक्ति करण प्रक्रिया के तहत प्राथमिक विद्यालय सबुआं में केवल एकल शिक्षक प्रधानाध्यापक-नवीन कुमार दुबे ही रह गए हैं,जबकि इस विद्यालय में कुल 103 विद्यार्थियों का नामांकन है।
जिसमे प्रतिदिन 80-85 तक विद्यार्थी उपस्थित होते हैं।
अतः खबर के आधार पर युक्तिकरण की परिभाषा इस प्रकार गढ़ी जा सकती है-“यह वह प्रक्रिया है ,जिसमें विद्यालय को शिक्षकविहीन कर दिया जाता है।
खबर पढ़ आपको ज्ञात हो गया होगा कि 103 नामांकित विद्यार्थियों का भविष्य कैसा होगा।
इस विद्यालय का क्या हाल होगा।
विद्यार्थी यहां के कैसे पढ़ेंगे।
इन ढेर सारे सवालों का जबाब शिक्षा विभाग की कमजोरी को दर्शाता है।
साथ ही श्री दुबे ने कहा कि 12 सितंबर तक विर्मित करना है।
इस विद्यालय में किसी शिक्षक को उक्त दोनों पारा के स्थान पर योगदान कराना आवश्यक है। updated by gaurav gupta