माधोगढ (अलवर) जिले के माधोगढ से सरिस्का के रोड पर आज शाम बाइक सवार तीन लोग अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। कुछ लोगों का कहना है कि वे चार थे जिसमें चौथा मामूली घायल होने की वजह से भाग गया।
<
बताया जाता है कि एक की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई जबकि अन्य बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। <strongःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए राजेश कुमार कसाना की रिपोर्ट।

loading...