बनमनखी(पूर्णियां) – आगामी मकर संक्रांति पर्व की तैयारी को लेकर संध परिवार की एक बैठक विहिप के नवोदित अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के निवास स्थान पर हुई। संध द्वारा आयोजित मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है जो 14 जनवरी को निर्धारित किया गया है, इस कार्यक्रम हेतु पूरी रूप रेखा तैयार कर लिया गया है। कार्यक्रम प्रमुख – नमित निश्चल, संघीय व्यवस्थापक रणजीत गुप्ता, संतोष मुखिया वयवसथा प्रमुख-मुकेश पांडेय, सह प्रमुख -सुधीर यादव, मनोज चौधरी,पियूस यादव, उज्जवल सिंह, भोजन वयवसथा – प्रदीप सिंह, नंदन सिन्हा, शीतल सवणकार, जल प्रमुख -नीरज भगत, इस कार्यकरम में बौद्धिक विभाग प्रचारक राकेश जी देगें एवं बैठक की वयवसथा शिव शंकर तिवारी एवं उज्जवल सिंह करेगें। समरसता खिचड़ी भोज सिकली गढ में रखा गया है। इस भोज में समन्वय के सभी पुराने एवं नये कार्यकर्ता सादर आमंत्रित हैं इस कार्यक्रम हेतु जन समपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर कार्यवाह नमनीत निश्चल खण्ड कार्यवाह संतोष मुखिया भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत गुप्ता, मुकेश पांडेय, संध , विहिप के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ,बजरंग दल के संयोजक पीयूष कुमार, सह संयोजक उज्जवल कुमार, मनोज चौधरी, विनोद सिंह, सुधीर यादव, विष्णु देव राम, मोनू साह, अर्जुन साह, संतोष चौरसिया, नीरज भगत आदि।

loading...