मऊरानीपुर (झाँसी) नगर के विभिन्न मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बडे धूमधाम तरीके से मनाया गया । अनेकों मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार श्रीकृष्ण के जन्म दिन के रुप में मनाया गया और मन्दिरों को बडे धूमधाम तरीके से सजाकर और मधुर गानों की ध्वनि के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन अर्धरात्रि में मनाया गया । सैकडों श्रृदालुओं ने अपने- अपने बाललीला के गुरु श्रीकृष्ण का जन्म बडे रोचक ढंग से मनाया । मन्दिरों के साथ पूरे नगर के भी व्यक्तियों ने

अपने- अपने घरों में भी श्रीकृष्ण का जन्म दिन बडे धूमधाम तरीके से मनाया और प्रसाद भी बनाकर समस्त लोगों मे बाँटा इसी क्रम को पूरे नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व देखने को मिला । जन्मोत्सव के साथ साथ कृष्ण के मन्त्र का भी गान सुनने को मिला जो कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने । प्रणत क्लेश्नाशय गोविन्दाय नमो नमः का मन्त्र पूरे नगर में गूजता नजर आया। इसकी एक मान्यता है कि भगवान कृष्ण का जन्म दिन अष्टमी की रात्रि रोहिणी नक्षत्र के आरम्भ काल के संयोग में हुआ था । रोहिणी नक्षत्र की स्थिति मे मामूली अन्तर भर आया था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व से स्कन्द पुराण के मतानुसार जो भी व्यक्ति जानकर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत को नही करता वह मनुष्य जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है ब्रहम्पुराण का कथन है कि कलियुग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में 28 वें युग में देवकी के पुत्र श्रीकृष्ण उत्पन्न हुये थे। इसी के साथ जब से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाने लगा है। मन्दिरों में भी व्रत और उपवास करते कृष्ण के श्रृद्वालु देखने को मिले । पूरे नगर में घरों के साथ मन्दिरों में भी झाँकिया भी सजाई गयी । जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के लिये मथुरा में भी हजारों और लाखों की संख्या में लोग मथुरा में प्रवेश करते है क्योकि मथुरा ही श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का अन्दाजा लगाया जाता है। पूरे नगर के मन्दिरो ंको एक दुल्हन की तरह सजाया गया । जिसमें रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया भी गया और श्रीकृष्ण को दही , घी, तेल , मक्खन आदि चढाकर लोग उसका एक दूसरे पर छिडकाव भी किया गया । इसी के साथ मन्दिरों में झाँकिया और झूला भी डालने का भी आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे नगर में धूमधाम तरीके के साथ हिन्दू समुदाय के लोगों में देखने को मिला । रिपोर्ट सौरभ भार्गव क्राइम रिपोर्टर मऊरानीपुर

loading...