नवनीत मिश्र, संवाददाता अनुभवीआँखें न्यूज।
संत कबीर नगर। भूतपूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनते ही लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
ज्ञात हो की 63 वर्षीय श्री पर्रिकर पैनक्रियाटिक बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने पणजी के निकट अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली। परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है।
उनके निधन पर प्रभा देवी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं में शोकसभा आयोजित करके उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
संस्थान की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वक्ताओं ने श्री पर्रिकर के वयक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुये लोगों ने कहा कि असाधारण नेता, सादगी की प्रतिमूर्ति, उनका जाना राष्ट्र की एक अपूरणीय क्षति देते हैं। उन्हें हमेशा सादगी, प्रतिबद्धता, ईमानदार और सच्चे राजनेता के रूप में याद किया जाएगा।
शोकसभा में प्रमुख रुप से निदेशक श्री वैभव चतुर्वेदी,डॉ0 प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डॉ0के0एम0 त्रिपाठी, विजय कुमार राय,रवि प्रताप सिंह, रितेश त्रिपाठी, संदीप पाण्डेय, नगेन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, श्रीमती नीलम दुबे, पूनम यादव, ममता शुक्ला सहित अनेक लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
शोकसभा में पर्रिकर को श्रद्धांजलि
loading...