देवघर झारखंड :देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में पंचायत प्रशिक्षण केंन्द्र ,जसीडीह में शिक्षा विभाग, झारखंड शिक्षा परियोजना एवं साक्षरता व कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि राज्यव्यापी सड़ताल की वजह से जिले के स्कूलो में पठन पाठन का कार्य पर काफी प्रभाव पड़ा है। जिले के छात्रों के भविष्य पर
कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े एवं पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चले इस हेतु राज्य सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया कि शैक्षणिक कार्य हेतु दैनिक मानदेय पर अस्थाई शिक्षक को बहाल किया जाय। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया कि जिले के सभी विधालय के प्रधानाध्यापक एवं विधालय प्रबंधन समीति के साथ समन्वय स्थापित कर नये शिक्षकों को नियुक्ति हेतु आवेदन मंगा ले,।इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि जिला स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर, प्रखंड स्तर पर आलेदनो के लेने हेतु स्थान निर्धारित करें तथा सभी आवेदनों को
कार्यालय पहुँचाए। उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से जिले के सभी निजी विधालयों जो कि मान्यता प्राप्त है ,उन सभी की समीक्षा की तथा सभी को सूचीबद्ध करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ज्ञानसेतु योजना की समीक्षा करते हुए सभी विधालयों में किताबों की उपलब्धता, स्कूलों के निरीक्षण, छात्रों के अधिगम स्तर मे सुधार हेतु छात्रों को विभिन्न स्तरों में वर्गीकृत किये गये छात्रों की स्थिति में क्या सुधार हुई इत्यादि की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। ई विधा वाहिनी के अन्तर्गत शत् प्रतिशत छात्रों का पंजीकरण कार्यो की भी समीक्षा उपायुक्त ने बैठक के दौरान की तथा निदेशित किया कि राज्य से प्राप्त सीमा के अंदर इसे पूर्ण करें। जिले के सभी सरकारी स्कूली छात्रों के पोषाक बनाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के चयन, कल्याण विभाग द्वारा कक्षा प्रथम के छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराना, मध्याह्न भोजन हेतु चावलों का समय पर उपलब्धता इत्यादि विभिन्न मसलों पर बिन्दूवार समीक्षा बैठक में उपायुक्त द्वारा की गयी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक के माध्यम से शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक को निदेशित किया कि जनसंवाद के सारे मामले का बिन्दुवार अध्ययन करते हुए सभी का त्वरित गति से निष्पादन करायें। बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी म
मोहन चन्द्र मुकिम, जिला अधीक्षक वीणा कुमारी एवं संबंधित विभाग के कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। देवघर झारखंड से कैमरा मेन अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट