सरसी (पूर्णियां) – शिक्षा दिवस के मौके पर बनमनखी प्रखंड के जियानगंज में शिक्षा गोष्ठी कार्यक्रम शाम की पाठशाला के सदस्यों द्वारा रखा गया ,जिसमें बड़ी तदाद में स्थानीय ग्रामीण संस्थापक ई0 शशि रंजन कुमार की बाते सुनने को आये हुए थे,कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा दीप प्रज्वलित कर स्थानीय महिला और पुरुषों ने किया,
श्री रंजन ने सभी लोगो को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज बड़ी तदाद में लोग डिजिटल होते जा रहे हैं,बैंक की सुविधा भी अब घर घर पहुँच गयी हैं कई तरह के डिजिटल मशीन सुविधा के लिये आ गए हैं,अब सिर्फ हस्ताक्षर कर लेने से काम नहीं चलने वाला हैं,सभी तरह की जानकारी रखने की जरुरत हैं,घर की बेटी को कम उम्र में शादी न कराये उन्हें पढ़ने का पूरा मौका दिया जाये,और शौचालय का प्रयोग करें,आप सबो के लिए शाम की पाठशाला खोली जायेगी जिसमे आप निःशुल्क शिक्षा पा सकते हैं,और जो पढ़े लिखे लोग हैं उनसे आग्रह हैं कि वो शिक्षा दान करें,भूदान आंदोलन की तरह,
प्रीतम कुमार ने पढ़ाई की शुरुआत करते हुये क ख ग …बोल कर सभी को अक्षर बोध करवाया।
कार्यक्रम में उमेश चंद्रवंशी|रिपोर्ट – प्रफुल्ल सिंह

loading...