बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में कम वर्षापात होने के कारण गया जिले में उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिए कृषि विभाग द्वारा गया जिले में आकस्मिक फसल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इस योजना के तहत वैकल्पिक खेती हेतु मक्का,अरहर, कुल्थी एवम तोरिया का बीज बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से माध्यम से उपलब्ध कराया गया है और प्राप्त बीज का वितरण बिहार राज्य बीज निगम द्वारा विकसित मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है गया जिले में बिहार राज्य बीज निगम के 9 अधिकृत विक्रेताओं को वैकल्पिक फसल के लिए मक्का का बीज 300 क्विंटल,अरहर 700 क्विंटल,तोरिया 450 क्विंटल,कुल्थी 325 क्विंटल,मटर 50 क्विंटल प्राप्त हुआ है और जिले के सूखा प्रभावित 18 प्रखंडों जिनमें नगर,मानपुर, वजीरगंज, खिजरसराय,फतेहपुर, टनकुप्पा, अतरी, मोहड़ा, नीमचक बथानी, टिकारी, कोच, गुरारू, गुरुआ, मोहनपुर, बाराचट्टी,शेरघाटी, आमस एवं बांकेबाजार प्रखंड के 50% से कम आच्छादित वाले 140 पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर किसानों को बीज का वितरण किया जा रहा है एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सभी ई किसान भवन में डाटा कार्ड के साथ कम्प्यूटर की व्यवस्था का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है और साथ ही सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवन सामुदायिक भवन में कंप्यूटर या यह ऐप रखने की व्यवस्था की गई है तथा किसान सलाहकार को पंचायत स्तर पर वैकल्पित खेती के लिए किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक रोपनी करवाने का निर्देश दिया गया है और जिलाधिकारी महोदय ने स्वयं प्रभावित प्रखंड फतेहपुर का भ्रमण किया और बीज वितरण का जायजा लिया एवं जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रभावित किसानों को कहा कि वैकल्पिक खेती के लिए बीज की कोई कमी नहीं हैअभी तक मक्का 20.97 क्विंटल, 359 किसानों, अरहर 51.04 क्विंटल 1021 किसानों, तोरिया 22.66 क्विंटल 1062 किसानों,कुलथी 28.60 क्विंटल 575 किसानों, कुल 123.27 क्विंटल बीज 3017 किसानों के बीच वितरण किया गया है। updated by gaurav gupta