मऊरानीपुर (झाँसी)- छिदामी लाल पुत्र हल्लूराम श्रीवास निवासी ग्राम खदरका ने अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड मऊरानीपुर को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके वेडा के सामने जो विधुत पोल रास्ते में लगा दिया गया है। उसे किनारे कराया जाये। जिससे बैलगाडी व चार पहिया वाहन निकल सके। जो अभी निकल नही पा रहे है। नया पोल 9 अक्टूबर को लगा दिया गया है और मैने बिजली वालों से कहा तो उन्होनें मुझसे दस हजार रुपये की माँग करने लगे। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से विधुत पोल को वेडा के सामने से हटवाने की माँग की। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।, updated by gaurav gupta
loading...