बेगूसराय – आज दिनांक 19/03/2019 को विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बेगूसराय के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सुभाष नगर हरर्ख बेगूसराय में किया गया, जिले भर से बढ़ई समाज के बुद्दिजीवी पहुँचे और सभी विश्वकर्मा बंधुओ ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और गले मिले।। इस अवसर पर विश्वकर्मा बढ़ई युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ठाकुर संतोष शर्मा ने बेगूसराय जिलावासी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा सामाजिक समरसता का होली से बढ़कर और कोइ उदाहरण नही हो सकता साथ ही अपने संबोधन में समाज को शिक्षित होने पर जोड़ देते हुए कहा जब तक हम अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी को शिक्षित नही करेगे तब तक अपना खोई हुई विरासत पाना नामुमकिन है इसलिए हम नोन रोटी खायेंगे लेकिन बच्चों को पढ़ाएंगे और समाज के सभी लोगो से अपील करते हुए कहा घर से निकले और एकजुट होकर मतदान करे ताकि हम अपनी ताकत का एहसास सभी राजनीतिक दल को करा सके साथ ही कहा विश्वकर्मा काष्ठ विकास समिति के प्रदेश महासचिव माननीय राम भरोस शर्मा जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द राज्यस्तरीय बैठक कर बढ़ई समाज के हित को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा, वही विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिला सचिव माननीय बशिष्ठ शर्मा ने संगठन को मजबूत करने की बात कही, समारोह में जिला उपाध्यक्ष माननीय आमोद शर्मा, विश्वकर्मा सेना के संयोजक संजय प्रकाश शर्मा, अनुमंडल प्रभारी विजेंद्र शर्मा,तेघड़ा प्रखंड कार्यकारणी सदस्य चितरंजन शर्मा, बढ़ई समाज के वरिष्ठ नेता माननीय सत्येन्द्र शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, डॉक्टर जनार्दन शर्मा, सूरज शर्मा, कन्हैया शर्मा, नीरज शर्मा, कुंदन शर्मा, अशोक शर्मा, भूषण शर्मा, सरिता शर्मा, विनोद शर्मा, आज़ाद आदि उपस्थित थे।रिपोर्ट – तनवीर हसन, updated by gaurav gupta