बनमनखी(पूर्णियां) – बिहार सर्व शिक्षा अभियान पूर्णिया के तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनिया अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय जानकीनगर मे चल रही पाँच दिवसीय गैर आवासीय विशेष शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम कक्षा 3,4 एवम 5 के चयनित शिक्षको को प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री देकर विदधालय मे कमाल मॉड्यूल आधारित विशेष शिक्षण वर्ग संचालन मध्याह्न भोजन से प्रत्येक दिन दो घंटा पूर्व करने की सलाह देकर मूल विदधालय मे योगदान हेतु किया गया विरमित संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा एवम संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनिया के चयनित 29 शिक्षको को राजकीय बुनियादी विद्यालय जानकीनगर मे चंदन कुमार साह संकुल समन्वयक संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनिया एवम सुधांशु कुमार संकुल समन्वयक संकुल संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जिसमे शत प्रतिशत कमाल मॉड्यूल आधारित शिक्षण हेतु विदधालय स्तर पर मूल्यांकन समूहीकरण एवम निदान से संबंधित सारी प्रशिक्षण को विद्यालय स्तर पर पहुंचाने हेतु समन्वयक चंदन कुमार साह ने सभी शिक्षको से अपील की प्रतिभागी के रूप मे श्याम किशोर बिषणुदेव कुमार भारती रहमत अली मदन पासवान अजय पासवान रोहित राज अनिल पासवान शंभू साह संजय पोद्दार अंजली कुमारी बीणा कुमारी अर्चना कुमारी विनोद साह रंजीत कुमार सिंह उमाकांत राम अविनाश कुमार सरिता सुमन विदधानंद यादव दिलीप कुमार जाहिदा खातून कबिता कुमारी महशर इमाम रौशन कुमार आदि शिक्षको ने प्रशिक्षण मे भाग लिए तथा सभी विद्यालय को प्रशिक्षण सामग्री देकर विरमित किया गया।updated by gaurav gupta

loading...