गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विवादित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की गई इस बैठक में विकास शाखा के प्रभारी सुनील कुमार ने वैसे कब्रिस्तानों के संबंध में जानकारी दी जिनकी घेराबंदी के लिए चयन किया गया था लेकिन स्थानीय विवाद के कारण घेराबंदी का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है वर्ष 2015 -16, वर्ष 2016 -17, वर्ष 2017-18 में घेराबंदी के लिए चयनित कब्रिस्तानो में से वैसे कब्रिस्तान जहां अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है के संबंध में संबंधित कार्यकारी विभाग एल.ए.इ.ओ. 1,एल.ए..इ.ओ. 2 के साथ साथ संबंधित अंचलाधिकारी से जवाब तलब किया गया है इनमें गया शहर,मानपुर,गुरारू,बोधगया, शेरघाटी,टनकुप्पा,आमस और बांके बाजार अंचल शामिल हैं संबंधित अंचलाधिकारी को विवादित स्थल की मापी कराकर दोनों समूहों के बीच आपसी सहमति कायम करवाने का निर्देश दिया गया तथा कार्यकारी विभाग एल.ए.इ.ओ. को एक महीने के अंदर घेराबंदी का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया एवं एल.ए.इ.ओ को कहा गया कि मापी का कार्य पूर्ण होने के साथ ही घेराबंदी का कार्य प्रारंभ करवा दें और कार्य में लापरवाही को लेकर एल.ए.इ.ओ के सहायक अभियंता उदित नारायण धर का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया साथ ही एल.ए.इ.ओ को कब्रिस्तानो की नई सूची के अनुसार प्राकलन बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को मुख्यालय में रहने एवं क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया, उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं अंचल में कार्य के त्वरित निष्पादन से ही सरकार की अच्छी छवि बनती है इसलिए कार्यों का निष्पादन में तत्परता दिखलाएं एवं उन्होंने शनिवार के दिन थाना स्तर पर आयोजित भूमि विवाद निपटारा की बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया और इस बैठक में सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...