बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई है समीक्षा के क्रम में अंबेडकर आवासीय विद्यालय के संबंध में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा मटिहानी स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय की जांच की गई थी जिसमें 3 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे जिनका वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि मटिहानी अंबेडकर आवासीय विद्यालय के शिक्षक श्री न्यूटन कुमार भारती विगत जून 2017 से बिना सूचना के अब तक अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक के विरुद्ध विभाग को भी सूचना दी जा चुकी है परंतु अब तक न्यूटन कुमार भारती विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्होंने समुदायिक भवन निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया उन्होंने बताया कि पूर्व में स्वीकृत सामुदायिक भवन जिनका निर्माण विकास मित्रों द्वारा किया जाना था इस संबंध में कुल 213 सामुदायिक भवन लंबित दिखाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किन कारणों से संबंधित भवन अब तक लंबित हैं इसकी विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाए एवं संबंधित विकास मित्रों के विरुद्ध करवाई की जाए और उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राजकीय अंबेडकर छात्रावास के सतत निरीक्षण करें।उन्होंने कहा कि विभिन्न आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास में समस्याओं को लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया जिसके तहत इंफ्रास्ट्रक्चर पेयजल एवं शौचालय से संबंधित रिपोर्ट अलग से तथा खाद्य आपूर्ति सामग्री से संबंधित रिपोर्ट अलग से देने को कहा गया है उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ प्रत्येक महीने समीक्षा करते रहें।उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को कहा कि आवासीय विद्यालय में पेयजल समस्या को देखते हुए बोरिंग कराना सुनिश्चित करें एवं उन्होंने कहा कि कल तक जगजीवन राम छात्रावास जाकर के निरीक्षण करेंगे एवं वहां की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे और जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से छात्रावास में रह रहे छात्रों को दिए जाने वाले भोजन के मैन्यू की जानकारी ली एवं जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आवासीय बच्चों को भोजन पूर्णतः निशुल्क दिया जाता है और उन्होंने बताया कि मटिहानी अवस्थित आवासीय विद्यालय में छात्रों के बीच निशुल्क कॉपी एवं कलम का वितरण कराया गया है इसके उपरांत उन्होंने स्कॉलरशिप एवं ओबीसी सर्टिफिकेट के संबंध में जानकारी प्राप्त किए। updated by gaurav gupta

loading...