वर्ष 2017 समाप्त होने में कुछ दिन ही शेष बचे हैं। 2018 के पहले महीने जनवरी में ग्रहण पड़ रहा है। नव वर्ष में कुल 5 ग्रहण आएंगे। जिसमें 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे। 2018 में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे लेकिन चंद्र ग्रहण देखे जा सकेंगे। ज्योतिष विद्वानों का कहना है द्वादश राशियों पर इसके विभिन्न प्रभाव रहेंगे। मानव जाती के लिए ग्रहण से अशुभता का संचार होता है। जिस नक्षत्र और राशि पर ग्रहण की अशुभता का प्रभाव होता है। उन व्यक्तियो पर नकारात्मकता हावी रहती है।शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन से अमृत-कुंभ निकलते ही धन्वन्तरि के हाथ से कलश छीनकर दैत्य भागे क्योंकि उनमें से प्रत्येक सबसे पहले अमृतपान करना चाहता हैं

loading...