बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के वत्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा जिला स्कूल गया के प्रांगण में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह को वत्सली निर्भया शक्ति परिवार द्वारा पौधा देखकर उनका स्वागत किया।जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब बारिश अच्छी खासी हुए करती थी और मॉनसून आने पर 7-7 दिन लगातार वर्षा होती थी खेत भरा रहता था, हमलोग खुशी मनाते थे और सभी किसान इसपर पूर्ण रूप से निर्भर रहते थे एक समय था कि जब हमलोग कभी नहीं सोचे थे कि पानी खरीद कर पीना पड़ेगा, लेकिन हमलोग देख रहे है आज पानी की भारी समस्या है गर्मी के दिनों में पानी के संकट को गया वासियों ने झेला है और पहले आज के समय तक धान का रोपण हो जाया करता था आज 20% से भी कम हुआ है जब की आज से 10-15 वर्षों पहले ये रोपनी अबतक 50-60% हो जाती थी और 15 अगस्त आते आते रोपनी 100% हो जाती थी लगातार वृक्षों के काटे जाने के कारण जून माह में अचानक हीट स्ट्रोक से करीबन 50 की संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई है इसलिए उन्होंने कार्यक्रम के उपस्थित लोगों से अपील की के हर एक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें ताकि ये समस्या फिर से नहीं हो और जल स्तर में गिरावट एवं लगातार वृक्षों की कटाई के कारण ये समस्याएं हो रही है है उन्होंने कहां की आज जो वृक्ष हमलोग लगाएंगे उसका लाभ हमें 20 साल के बाद दिखेगा और यह किसी सरकार या विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता है,यह जन आंदोलन है इसके लिए सभी लोगों में ताल मेल ज़रूरी है उन्होंने सभी को जल संचय करने का निर्देश दिया है उन्होंने सभी बड़े भवनों (सरकारी एवं गैर सरकारी), कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में रेन वाटर हार्वेस्टिंग करवाने का निर्देश दिया ताकि भू-गर्भ का जल वापस बहुत गर्भ में चला जाए न की वाष्प बनकर ख़तम हो जाए और उन्होंने कहा कि ऐसा अगर हम ईमानदारी से करेंगे तो पानी की किल्लत ख़त्म हो सकती है और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी जलाशय हैं जिनका अतिक्रमण ही चुका है,उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराकर सभी जलाशयों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, जिससे पानी संचय किया जा सके एवं उन्होंने कहा कि जितने भी वृक्ष लगाए जा रहे हैं उनको संरक्षित करना ज़रूरी है।उन्होंने कहा कि जो संस्था दो हजार से अधिक प्लांटेशन का कार्य करेगा। उसमें वे स्वयं भाग लेंगे। वत्सली निर्भया शक्ति संस्थान द्वारा भी दो हजार से अधिक पौधारोपण कराया गया हैइसके पूर्व वात्सल्य निर्भया शक्ति संस्थान के संस्थापिका सत्यवती गुप्ता ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित एवं भाग लेने के जिला प्रशासन की ओर से सभी को धन्यवाद दिया है और उन्होंने कहा कि जल, जीवन, हरियाली अभियान माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार द्वारा दिया गया हैएक समय था जब हम लोग को लगता था कि जलवायु परवर्तन एक सिद्धांत है और इसका वाकई असर होगा या नहीं होगा लोग अपने जीवन काल में देख पाएंगे या नहीं देख पाएंगे और कई बार इसकी आलोचनाएं हुई और संदेह प्रकट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि वृक्ष एक आभूषण है इसे न काटे न नष्ट करें और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं ताकि गया हरा-भरा दिख सके और इसके उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अशोक का पौधा लगाकर पौधे में पानी डाले और इसे संरक्षित करने का निर्देश प्राचार्य जिला स्कूल को दिया और वात्सली निर्भया शक्ति के संस्थापिका सत्यवती गुप्ता ने बताया कि गया में जो बढ़ती गर्मी के कारण जो व्याकुलता थी जिससे मनुष्य और पशु पक्षी भी पेरशान थे उसि को देखकर यह निर्णय लिया गया कि हम गया जिला मे दो हजार वृक्ष लगाकर उसे फलीभूत होने तक उसकी संरक्षण करेंगे और उसकी सारी रिपोर्ट हर तिन महीने में जिलाधिकारी महोदय को सोपेगे,इस कार्यक्रम में वत्सली निर्भया शक्ति के संरक्षक प्रणय कुमार सिन्हा ने इस कार्य कि सराहना करते हुए कहा कि हमलोग ने जो संकल्प लिया है दो हजार वृक्ष लगाने का उसे पुरा करेगे वही वत्सली निर्भया शक्ति की संरक्षिका रेशमा प्रसाद ने भी इस पौधारोपण कार्यक्रम कि सराहना की है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा विरेन्द्र प्रसाद यादव,डा अभिषेक मृणाल,डा शालनि कुमारी, रणधीर केशरी,पियुष कुमार गुप्ता,आदित्यी कुमारी गुप्ता और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta
Home आज की खबरनामा वत्सली निर्भया शक्ति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण।