साठी : लौरिया प्रखंड स्वच्छता टीम गोबरा गांव में जाकर बने हुए शौचालय का जायजा लिया एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया इस टीम का नेतृत्व प्रखंड विकास प्राधिकारी चंदन प्रसाद करते हैं प्रखंड के स्वच्छता डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार ने घर-घर घूमकर बने हुए
शौचालय का फॉर्म लेकर अपने सिस्टम से हाथो हाथ ऑनलाइन किया तथा स्वच्छता के बारे में लोगों को जानकारी दिया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया हालांकि टीम के साथ प्रखंड के सी एल टी एस कर्मी भी मौजूद थे सतीश कुमार ने बताया कि सारे लोग अपने घर में शौचालय बनवा लें एवं शौचालय की प्रोत्साहन राशि के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह खुद समय निकालकर कुछ गांव में घूम रहे हैं और लोगों से प्रोत्साहन राशि के बारे में समझाया एवं प्रोत्साहन राशि दिलाने में मदद भी कर रहे हैं उनके बातों से लोगों में काफी उत्साह देखा गया उन्होंने लोगों को बताया कि आप कहीं जाने की जरूरत नहीं है वह अपने शौचालय बनवाए और सीधे प्रखंड में संपर्क करें तथा 12000 का प्रोत्साहन राशि पाए कुमार ने बताया किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नहीं आना है सीधे प्रखंड में आकर अधिकारियों से मिलना है और प्रोत्साहन राशि का लाभ लेना है उनके बातों से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बिचौलियों की भूमिका पर बढ़ गई थी जिससे प्रोत्साहन राशि कुछ कमी हो जा रही थी बाद में इस बात की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने हम लोगों को गांव-गांव जाकर प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी देने को कहा और मैं इस गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आया हूं और जागरूक करके जाऊंगा| वांलिटयर सदस्य – अनुप्राश सांडिल, updated by gaurav gupta