गया – गया मे ७२वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर परअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा,गया के परिसर में ३० मीटर ऊंचे स्तंभ पर ३० फीट लंबा एवं २० फीट चौड़ा प्रकाशमान राष्ट्रीय ध्वज प्रभारी आयुक्त सह
जिलाअधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा फहराया गया है इसके पूर्व ध्वज स्तंभ परिसर का उद्घाटन जिलाधिकारी के कर कमलों से फीता काटकर किया गया है यह तिरंगा रात्रि में प्रकाशमान रहेगा तथा सालों भर दिन रात लहराता रहेगा और सार्वजिनक स्थल पर रात्रि में प्रकाशमान इतना बड़ा अहर्निश लहरानेवाला बिहार का यह पहला राष्ट्रीय ध्वज बन गया है यह तिरंगा सर्वदा आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए लहराता रहेगा और इस अवसर पर हवाई अड्डा परिसर में वाटर शो का प्रदर्शन किया गया है हवाई अड्डा परिसर में एलईडी स्क्रीन का शुभारंभ भी किया गया तथा इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर जिलाधिकारी के कर कमलों से उद्घाटन किया गया और इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, विमानपत्तन निदेशक श्री दिलीप कुमार,अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती शिल्पी सोनी राज,अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय भारती,नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह,उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,वरीय उपसमाहर्ता मो0 इश्तियाक अजमल,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध मो0 नौशाद आलम,अनुमंडल पदाधिकारी श्री सूरज प्रसाद सिन्हा,पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री राजकुमार साह , सासंद प्रतनिधी कमलेश सिंह,शिव राम डालमिया सहित तमाम वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta