चन्दौली (उत्तर प्रदेश) – गोरखपुर =लोकमान्य तिलक रेक न0= 15087 के वातानुकूलित 3टियर शयनयान में चन्दौली व वाराणसी के लगभग 64 किसान अमिताभ बच्चन जी के किसान ऋण माफी के लिए बैंक आफ इंडिया द्वारा मुम्बई के लिए जा रहे हैं।किसान वाराणसी कैन्ट से ट्रेन में सवार हुए लगभग 11.20 बजे,जो पूरी बोगी गोरखपुर से मुम्बई के लिए बुक हैं। किन्तु रेल प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते बोगी में न पानी की ब्यवस्था है न तो ऐसी ही चल रही है। जिससे किसान पानी और उमस से बेहाल होगये। जब सिग्नल न मिलने पर भदोही के परसीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी हुई लगभग 1.30 बजे तो किसान ड्राईवर से इसकी सिकायत की तो ड्राइवर ने किसी तरह लाइट कनेक्ट कर ऐसी चलवाया और पानी के लिए इलाहाबाद में भरने की बात कही तब जाकर किसान राहत की सांस ली।रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते किसान परेशान होकर यात्रा करने को बिवस है।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली यू पी, updated by gaurav gupta

loading...