पटना(संवाददाता धीरज गुप्ता) – महामहिम राज्यपाल लाल जी टंडन ने आज बिहार मंत्रिपरिषद् के आठ नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस शपथ-ग्रहण-समारोह राजभवन के दरबार हाॅल में आज पूर्वाह्न 11ः30 बजे आयोजित किया गया,बिहारराज्य मंत्रीपरिषद के रूप में सदस्य के रूप में नरेन्द्र नारायण यादव, स॰वि॰स॰, श्याम रजक, स॰वि॰स॰, अशोक चौधरी, स॰वि॰प॰, भारती, बीमा भारती, स॰वि० स॰, संजय कुमार झा, स॰वि॰प॰ (निर्वाचित), रामसेवक सिंह, स॰वि॰स॰, नीरज कुमार, स॰वि॰प॰ एवं श्री लक्ष्मेश्वर राय, स॰वि॰स॰ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।शपथ-ग्रहण-समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति मो० हारूण रशीद, बिहार के कई मंत्रिगण, विधायकगण, अन्य जन-प्रतिनिधिगण, विभिन्न आयोगों, समितियों, निकायों के अध्यक्ष, सदस्यगण, विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, नेता-कार्यकर्तागण,राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण,गणमान्य अतिथिगण आदि भी उपस्थित थे।राज्यपाल ने मुख्यमंत्री, बिहार की सलाह पर नये मंत्रियों के बीच विभागों को भी आबंटित करने का आदेश प्रदान कर दिया है पुराने मंत्रियों के भी विभागों में कुछ परिवर्तन हुए हैं।
संबंधित मंत्रियों एवं आबंटित विभागों की सूची-
1. जय कुमार सिंह – विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग
2. महेश्वर हजारी – योजना एवं विकास विभाग
3. प्रमोद कुमार – कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
4. बिनोद कुमार सिंह – पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
5. कृष्ण कुमार ऋषि – पर्यटन विभाग
6. ब्रज किशोर बिन्द – खान एवं भूतत्व विभाग
7. श्री नरेन्द्र नारायण यादव- लघु जल संसाधन विभाग तथा विधि विभाग
8. श्याम रजक – उद्योग विभाग
9. अशोक चौधरी- भवन निर्माण विभाग
10. बीमा भारती – गन्ना उद्योग विभाग
11. संजय कुमार झा – जल संसाधन विभाग
12. रामसेवक सिंह – समाज कल्याण विभाग
13. नीरज कुमार- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
14. लक्ष्मेश्वर राय – आपदा प्रबंधन विभाग,इनके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री की सलाह पर महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रेम कुमार,मंत्री,कृषि विभाग को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी आवंटित किया गया है। updated by gaurav gupta
राज्यपाल ने आठ नये मंत्रीपरिषद् के नये मंत्रियों को दिलाई शपथ।
loading...