गया- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा १ जनवरी २०१९की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इस कार्यक्रम को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है आयोग के निदेशानुसार १ सितंबर २०१८ को समेकित फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा और प्रारूप प्रकाशन के उपरांत १ सितंबर से ३१ अक्टूबर २०१८ तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा और इस अवधि में १ जनवरी २०१९ को १८वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र ६ में आवेदन लिया जाएगा एवम दावा आपत्ति के क्रम में अपात्र मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु प्रपत्र ७,किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण हेतु प्रपत्र ८ तथा एक विधानसभा के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण हेतु प्रपत्र ८ ‘क’ में आवेदन देना होगा और किसी भी प्रकार का दावा आपत्ति संबंधित बीएलओ,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया जा सकेगा । इसके अतिरिक्त नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल अर्थात एन वी एस पी पर ऑनलाइन माध्यम से भी दावा आपत्ति दाखिल किया जा सकता है सभी प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन ३० नवंबर २०१८ से पूर्व किया जाएगा और ३ जनवरी २०१९ से पूर्व डेटाबेस का अद्यतीकरण एवं पूरक सूची का मुद्रण किया जाएगा और ४ जनवरी २०१९ को फोटो युक्त निर्वाचक सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि अब तक मात्र भाजपा द्वारा बीएलए की सूची उपलब्ध करायी गयी है उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए बीएलए अलग अलग या एक साथ १० आवेदन तक प्रत्येक दिन पुनरीक्षण अवधि में दाखिल कर सकते हैं बीएलए द्वारा दाखिल किए गए आवेदनों की सभी प्रविष्टियों की जांच उनके स्तर से की जाएगी तथा इसकी जवाबदेही स्वयं बीएलए की होगी और इस बार शत प्रतिशत निःशक्तजनों की पूर्ण भागीदारी मतदान प्रक्रिया में सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक निशक्त मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा और उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष ईभीएम को भी ब्रेललिपि युक्त बनाया जा रहा है निर्वाचक सूची में भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग कॉलम रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में १४७२६७८ पुरुष एवं १३६६८०६ महिला १०५ अन्य मतदाता हैं कुल २८३९६८८ मतदाता हैं। जिला का मतदाताओं का लिंगानुपात ९२८है इस अभियान के तहत युवा वर्ग एवं महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा औरज्ञातव्य हो कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्यक्रम के तहत गया जिला में २०९ नए मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं जिन्हें शामिल करते हुए जिला में अब ३१०८ मतदान केंद्र हो गए हैं बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ईक,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चंद्रिका प्रसाद यादव, भाजपा के धनराज शर्मा ,जदयू के रफी अहमद ,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुरेंद्र कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के संजीव कुमार आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta