छातापुर(सुपौल) – प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित चकला काली मंदिर प्रांगण में काली पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की रात किया गया | जिसमें कटिहार, धनबाद, भागलपुर के कलाकार भाग लेकर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दिये| कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार समेत पूजा कमिटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया | थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के अवसर पर मैया जागरण कार्यक्रम से माहौल भक्तिमय बनता है | उन्होंने सभी को शांति विधि व्यवस्था में कार्यक्रम का आनंद लेने की बात कही | कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुम्नें पर मजबूर कर दिया | जागरण कार्यक्रम का आगाज कलाकार प्रियंका के द्वारा माँ हो तो ऐसी हो काली मैया तेरी जैसी हो…, जय दक्षिणेश्वर काली माँ आदि गीत से हुआ | कलाकारों ने मैया गीतों की प्रस्तुति पर खूब तालियाँ बटौरी | पूरी रात लोग ठण्ड रहने के बाबजूद कार्यक्रम का लुप्त उठातें देखे गये | कलाकारों ने कहा कि दुसरें दिन के कार्यक्रम में दर्शकों का सहयोग मिला तो और अच्छी प्रस्तुति की जाएगी | पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा से पहलें हर साल यहाँ कार्यक्रम आयोजित किये जाते है | इसी कार्यक्रम के दौरान पूजा में भी भीड़ उमड़ने लगती है | आयोजन को लेकर पूजा समिति दुर्गानंद झा, निलानंद झा, त्रिलोक झा, अरविन्द झा, अमित झा, सोनू झा, अभय झा, छोटू झा, कालिकांत झा, विकाश कुमार, श्रवण झा, प्रभात कुमार, श्यामान्न झा, आशिष कुमार, अरुण कुमार आदि तत्पर बने हुए थे |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...