दिल्ली :- मेट्रो की लाइन में एक नाम और जुड़ने वाला स्टेशन मजलिस पार्क इन दिनों DMRC और CRPF के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है , जिसका सीधा असर वंहा के यात्रियों में देखने को मिल सकता है , इस चिंता का एक कारण है सिर्फ वंहा की आस – पास में बसी कॉलोनियां जो की क्राइम के लिए काफी विख्यात है ! स्टेशन के आस – पास रहने वाले यात्री के मन में शाम और रात के वक़्त सुरक्षा के लये चिंता हमेशा बनी रहती है ! यह स्टेशन मुकुंदपुर से आजादपुर के बीच रिंग रोड और आउटर रिंग रोड को कनेक्ट करने वाले अरिहंत मार्ग पर बना है। यहां सामने की तरफ सिर्फ डीएमआरसी के स्टाफ क्वॉटर्स हैं। मुकुंदपुर डिपो से सटे मेट्रो विहार में मेट्रो कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स बने हुए हैं। स्टेशन पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी मेट्रो विहार में ही रहते हैं। मुख्य रूप से जिन 3 इलाकों के पैसेंजर इस स्टेशन का इस्तेमाल करेंगे, वो हैं जहांगीरपुरी, मजलिस पार्क और केवल पार्क। स्टेशन के ठीक पीछे एक खुला और सुनसान मैदान पड़ा है जो की यात्रिओं के लिए काफी परेशानी कारण बना हुआ है क्योकि वंहा चैन स्नैचिंग ,लूटपाट और तमाम तरह की वारदाते बनी रहती है ! इन सभी को देखते DMRC और CRPF एवं दिल्ली पुलिस को एक सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान देते हुए एक अच्छी सुविधा मुहैया कराइ जाये ! अनुभवी आँखें न्यूज़ दिल्ली

loading...