मेजर ,मिसेज और मर्डर …दिल्ली कैंट में मेजर की खूबसूरत पत्नी की हत्या दूसरे मेजर ने ही की थी .महज २४ घंटे में इस मर्डर मिस्ट्रीको सुलझा लिया गया .हाई प्रोफिलर इस मर्डर में लव अफेयर के कारणहत्या हुई .मेजर हांडा ने एकतरफा प्यार में पागल होकर असम के दीमापुर से दिल्ली आया और फिर दूसरे मेजर की पत्नी शैलजा से मिला .कार में लेकर घूमता रहा और शादी के लिए दबाव बनाने लगा लेकिन शैलजा नहीं मानी.संदेह है की झगड़ा होने लगा और फिर अपनी होते न देख कर मेजर हांडा ने शैलजा की गला रेत कर हत्या कर दी .इतना ही नहीं कार से दो बार कुचला भी ताकि हत्या एक्सीडेंट लगे .शैलजा मिसेज इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी है.शैलजा जितनी खूबसूरत थी उतनी ही खूबसूरत लाइफ भी जी रही थी .६साल का बेटा भी है .मेजर पति अमित के साथ वो खुश थी .उच्च शिक्षा प्राप्त शैलजा योग करती थी और फिट रहती थी .इश्क के जूनून में शादीशुदा मेजर ने दूसरे शादीशुदा मेजर की पत्नी को अपना बनाने में नाकाम होने पर हत्या जैसी अपराध कर डाला .पुलिस की पांच टीम लगी और कॉल डिटेल के आधार पर मेरठ से आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया .अनुभाविआंखेँ न्यूज़ report by vinay choudhary 

loading...