मुरलीगंज- मुरलीगंज थाना स्थित शिव मन्दिर में शिवलिंग एवं मुर्ति स्थापित को लेकर निकाला गया कलश यात्रा।कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो कर बाजार के मुख्य मार्गो से होते बलुआहा घाट में जल भर कर पुनः शिव मंदिर प्रांगण पहुँच कर कलश यात्रा संपन्न हुई ।इस कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने अपने सर पर कलश लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाग लिया।
बताया गया कि शिव मंदिर में वर्षो से स्थापित शिव लिंग एवं मूर्तियां पुरानी होने के कारण दरार पड़ गयी थी इसलिए पुनः नए मूर्तियों और शिवलिंग स्थापित किया गया । शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश जत्था विभिन्न चौक चौराहे होते हुए बलुहा नदी में जल भरकर पुनः मंदिर पहुंचा शिवलिंग, माता जानकी ‘श्रीराम जी के धनुष, माॅ सरस्वती की प्रतिमा को बदल कर नए प्रतिमा और शिवलिंग स्थापित किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर की साफ सफाई करा कर पुराने सभी प्रतिमा एवं शिव लिंग में दरारें पड़ गयी थी जिसे बदल कर नयी प्रतिमा एवं शिवलिंग स्थापित किया गया है । उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से मंदिर में अखंड अष्टयाम का भी आयोजन किया जायेगा । कलश यात्रा में स्थानीय युवाओं ने भी काफी सहयोग किया। धीरज कुमार, आजाद कुमार, राहुल कुमार, राजीव कुमार जयसवाल, पवन यादव, आशु कुमार, के साथ साथ और भी भक्त उपस्तिथ थे।सवांददाता- चंचल कुमार updated gaurav gupta