गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – भारत वर्ष मां बंगला तिन सिद्धपिठ स्थानो मे से एक गया मां बंगला स्थान मे मां का जंयती दो दिवसीय मे मनाई गयी,पहले 11 मई को मां का कलश स्थापन बनारस के प्रसिद्ध आचार्य अरुण मिश्र के साथ सात पंडित के द्वारा विद्ववत मंत्रोचार के साथ मां का पूजा शुरु हुआ। वही 12 मई को सुबह से ही मां बंगला का पुजा शुरु हुआ ,मां को कलकता से मंगाये गये चंम्पा के फुल से मां के मंत्रो से पुष्पाजंली की गइ जिसमे मुख्य रुप से गया नगर निगम मेयर विरेन्द्र पासवान,नागेन्द्र मिश्र,सानु बाबा ने किया,फिर यजमान नागेन्द्र मिश्र ने कुआंरी कन्या का भव्य रुप से पुजा अर्चना किए,फिर हवन मे भी मां के मंत्रोचार से किया गया,सानु बाबा ने बताया की टेकारी राजा का मुकदमा इग्लैंड कोर्ट मे था तब ही इस गया के सिद्धपीठ बंगला स्थान की स्थापना महान तांत्रीक पंडित भवानी नंद्र मिश्र के द्वारा किया गया तब ही टेकारी राज को उस मुकदमे मे विजयी दिलाई,मा बंगला ब्रहमस्त्र यंत्र यही गया जी मे जो शक्तीशाली और प्रभाव शाली हैयहां जो भी अनुष्ठान किया जाता है वह कभी विफल नही होता है प्रत्येक वर्ष की मां की जंयती मनाई जाती है गया नगर निगम के मेयर तरफ से मां को चांदी का मुकुट,अन्य मां के आभुषण सम्प्रित किए गये।मां के भक्तो के लिए प्रसाद वितरण ,भंडारा का आयोजन किया गया था इस अवसर पर चंदन मिश्रा,सुयनिंद मिश्र,शक्ती कुमार,सानु मिश्रा,आदी काफी संख्या मे लोग उपिस्थत थे। updated by gaurav gupta

loading...