मुरलीगंज – जन अधिकार छात्र परिषद कार्यक्रताओं ने संगठन विस्तार के लिए स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता छात्र नेता मयंक कुमार ने किया । बैठक में मुख्य अथिति जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश शामिल हुए।बैठक में संगठन की मजबूती ,संगठन का विस्तार ,आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में सर्व सम्मति से छात्र नेता मयंक कुमार को जाप छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया । वही उपाध्यक्ष के लिए अमित कुमार उपाध्यक्ष अमित कुमार ,महासचिव आज़ाद गोस्वामी, अमरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार, सचिव मो० सज़्ज़ाद, मीडिया प्रभारी ई० राजा कुमार तथा प्रखंड सचिव के लिएरौनक जायसवाल को मनोनीत किया गया।
मौके पर पंचायत अध्यक्ष के लिए
रामपुर से शुशांत कुमार, दिग्घी से अनुपम सिंह, हरिपुरकलां से ई० अमर कुमार, भतखोरा से मो० आशिफ को मनोनीत किया गया है।
मौके पर सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आप लोगों को बड़ी ही आशा और उम्मीद से एक नई जिम्मेदारी दी गई है आप लोग निश्चित ही छात्र हित मे संघर्ष करेंगे और जन अधिकार छात्र परिषद एवं पप्पू यादव जी के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे ।
वही नवनियुक्त जाप छात्र प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ने कहा कि छात्र हित की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और जाप सुप्रीमो शेरे बिहार पप्पू यादव की विचार धारा से लोंगो को जोड़ने का काम किया जायेगा ।
मौके पर बिट्टु सिंह बाबा ,वंश राज ,आदित्य कुमार ,प्रेम राज ,श्रवण कुमार ,विनोद कुमार ,सुधांशु आर्या, गौरव कुमार, गोलु कुमार, ओम सोनी, सुशांत कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने जाप छात्र परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। updated by gaurav gupta

loading...