बनमनखी(पूर्णियां) – बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सेविका सहायिका पांच दिसंबर से कार्य का बहिष्कार करते हुए अनिशिचतकालिन हड़ताल जारी। बनमनखी बाल विकास परियोजना के सामने

NH 107 को घंटों जाम किया आंगनवाड़ी सेविकाओं ने 15 सूत्री मागों को लेकर धरना प्रदर्शन रखा, सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की । यातायात घटों बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । संघ के अध्यक्ष रेशमा कुमारी व उपाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया ।संघ के सेविका सहायिका कर्मियों ने धरना देकर मांगे के समर्थन मे विभाग एवं सरकार विरोधी नारे लगाये।. इस दौरान सेविका सहायिका कर्मियों ने कहा कि पंद्रह सूत्री माॅगो के समर्थन मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हड़ताल शुरू किया गया।सेविका सहायिका कार्यकर्ताओं का कहना है कि सभी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास तीन एवं सहायिका को क्लास चार के रूप मे समायोजित किया जाए।दर्जा नही मिलने तक सेविका को अठारह हजार एवं सहायिका को बारह हजार मानदेह देने की माॅग की।सेवानिवृत के बाद पाॅच हजार मासिक पेंशन या एक मुशत पाॅच लाख की राशि देने की माॅग की एवं बीमा लाभ सुनिश्चित करे।चार घंटे से अधिक काम के लिए मजबूर नही किया जाऐ।कार्य का समय आठ घंटा निर्धारित करने की माॅग कर रही है।सेविका सहायिका को पद पर शत प्रतिशत पदननोति दी जाए तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाए।बिहार सरकार सात हजार सेविका एवं चार हजार पाॅच सौ सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाऐ।हड़ताल अवधि का मानदेह न काटकर छुट्टी एवं अन्य कार्य मे समायोजन किया जाऐ। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा। शामिल हुए आंगनवाड़ी सेविका अध्यक्ष रेशमा कुमारी, संयोजक रमेश यादव, संगरक्षक रिकु कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, बेबी जायसवाल, रीना कुमारी, दीपलता देवी, कल्याणी देवी। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...