मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – प्रखंड कार्यालय में बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया।

पोषण मेला में मुख्य अतिथि के रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी मुरलीगंज के द्वारा इस मेले का शुभारंभ विधिवत रुप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे।जिनमें मुख्यतः आगनबाड़ी केंद्र के सेविका एवं सहायिका द्वारा हरे फल ,सब्जियों का प्रदर्शनी ,

स्वच्छता को लेकर शौचालय निर्माण के लिए जानकारी एवं इसके फायदे के लिए स्टॉल, एवं,स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी।इस मौके पर पोषण एवं स्वच्छता मेला संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी के द्वारा बारी बारी से सभी आशाओं से पोषण आहार के बारे में पुछ कर जानकारी लिए। आशाओं एवं सेविका के द्वारा बताया गया कि किस फल और सब्जियों का पोषण करने से किस प्रकार कौन सा विटामिन प्राप्त होता है। इसके बाद संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया एवं अथितियों का स्वागत गान से स्वागत किया गया। कुमारी माया,कोमल कुमारी द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की अध्य्क्षता महिला प्रवेक्षिका कर रही थी।इस मेले आये हुए राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर के शिक्षा के प्रति जागरूक कराया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हम सबको जिम्मेदारी से समाज मे बताना होगा, जरूरी नही की महंगे फल खाने से खनिज, विटामिन मिलते है।हमारे आसपास आसानी से इतने फल,हरी साग, हरी सब्जियां उपलब्ध है ,कि बच्चों को इसकी मात्रा देकर कुपोषण से मुक्ति पा सकते है।साथ ही उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण करना भी हम सब की पहली जिम्मेदारी है।बाहर में शौच से के तरह के संक्रमण बीमारिया एवं कई तरह के घटना भी का संभावना रहती है।निश्चित ही यदि अपने घरों में सम्मान घर के रूप शौचालय निर्माण करना चाहिए।जिसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में बारह हज़ार रुपये भी दिया जा रहा है।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि कुपोषण की जानकारी के कई कार्यक्रम कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा ताकि धातृ एवं गर्ववती महिलाएं को सही मात्रा में पोषक मिले जिससे उनके बच्चे कुपोषण के शिकार होने से बचें।इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सफ्ताह ,बच्चों के लिए अल्प्राशन डे भी निर्धारित किया गया है,जिसमें छोटे बच्चों को अल्प्राशन करवाया जाता है।पोषण एवं स्वच्छता मेला के आयोजन के अवसर भी किये जाते है।और अंत मे पोषण एवं स्वच्छता रैली निकाल के आयोजन की को सफल किया गया।अंत में सभी आये हुए पदाधिकारी , प्रतिनिधि एवं महिला प्रवेक्षिका को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

डॉक्टर टीम से मुरलीगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, डॉ लालबहादुर, डॉ संजय कुमार ,डॉo सुधांशु कुमार,मो सहबुद्दीण, एएनएम जुही कुमारी अनिता कुमारी।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान टीम से प्रखंड समन्वयक रुपेश कुमार एवं प्रेरक रोहित कुमार उपस्थित थे।

जिविका के क्षेत्रीय समन्वयक पारस कुमार एवं समुदाय समन्वयक सुरेंद्र कुमार।
कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर रोहित कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार।

कार्यक्रम में मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी मुरलीगंज,कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मुरलीगंज, कार्यक्रम प्रबंधक मनरेगा पदाधिकारी एवं जिविका के पदाधिकारी मौजूद थे।
एवं बाल विकास परियोजना के सभी महिला प्रवेक्षिका ,आशा कार्यकर्ता,सेविका,सहायिका,बिहार कौशल विकास मिशन के इंचार्ज किसलय मित्तलंकार, समेत बड़ी संख्या मेले में अन्य लोगों उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...