मुजफ्फरपुर :- से दिल्ली जा रही राज ट्रेवल्स नामक बस कोटवा के निकट पलटी। बस में लगी आग। दर्जनों यात्री के जिंदा जलने की आशंका। बस से तीन चार लोग ही निकाले जा सके हैं। पुलिस का रेक्सयू जारी।यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास हुआ, जब बस पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से 30 किलोमीटर और राजधानी पटना से 120 किलोमीटर दूर थी। बस ड्राइवर एक दोपहिया वाहन सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। NH-28 यूपी के लखनऊ को बिहार के मुजफ्फरपुर से जोड़ता है।
अपुष्ट खबरों के मुताबिक, बस में 30 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। पूर्वी चंपारण के डीएम रमन कुमार ने मौके पर मौजूद मीडिया से कहा, ‘बस को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है, आप और मैं देख सकते हैं कि इसके अंदर एक भी शव नहीं है।’ कोटवा सर्कल ऑफिसर संजय कुमार रजनीश ने कहा कि सभी बचाए गए यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘घायल मरीज बस में मौजूद यात्रियों को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं।’
बता दें कि हादसे में 30 लोगों की मौत की खबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश पीएम मोदी इस पर शोक व्यक्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद पटना में एक कार्यक्रम के बीच में 1 मिनट का मौन भी रखा। अनुभवी आँखें न्यूज़
बता दें कि हादसे में 30 लोगों की मौत की खबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश पीएम मोदी इस पर शोक व्यक्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद पटना में एक कार्यक्रम के बीच में 1 मिनट का मौन भी रखा। अनुभवी आँखें न्यूज़
loading...