गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के बंगला स्थान मंदीर प्रागण मे पचिस पैड लगाये गये ,इसमे बंगला स्थान के ब्राहमणो ने भी गया को हरा भरा बनाने मे और जल संरक्षण देने के लिए बढावा देने की बात कही,नागेनद्र बाबा,सानु बाबा ने बताया की जितना ज्यादा पौधा हम लगायेगे उतना ही हमे आंक्सीजन और गया वासियो को छाया मिलेगी और उन्होने बताया की वृक्षारोपण और जल संचय से जलवायु को भी ठीक कर सकते है इस कार्यक्म को सफल बनाने के लिए आशिष कुमार,अशोक गुप्ता पूर्व रौनियार दुर्गी पुजा समिती अध्यक्ष,नागेन्द्र मिश्रा,सोरभ मिश्रा उर्फ सानु बाबा,अजित मिश्रा,गणेश दत मिश्रा उर्फ पप्पु बाबा,आचर्य अरुण मिश्रा,प्रविण मिश्रा उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...