मऊरानीपुर (झाँसी) – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा मेला ग्राउण्ड मऊरानीपुर पर

24 नवविवाहित जोडों का विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 24 वरों की एक बारात गाजे -बाजे के साथ निकाली गयी। जिसमें हिन्दू रीति रिवाज से शादी समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें 24 नवविवाहित जोडों ने खायी साथ जीने- मरने की कसमें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत दान दहेज भी दिया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हरीश्ांकर, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विधायक बिहारी लाल आर्य, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पप्पू सेठ, पूर्व एम. एल.सी. श्याम सुन्दर सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा के साथ नगर पालिका परिषद के समस्त पार्षद एवं स्टाफ मौजूद के साथ सैकडों लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...