जानकीनागर(संवावदाता अंशु कुमार) – जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आलोक अकेला के अध्यक्षता में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के मिचाईबारी चौक पर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पूर्णियां के जाने-माने फिजिसियन द्वारा रक्तचाप ब्लड शुगर, नस, मुख , दाँत व सामान्य रोगों से संबंधित रोगों का जाँच व उचित परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य शिविर में पूर्णिया मैक्स 7 में तैनात सीनियर फिजिसियन डॉ. संजीव कुमार यादव दन्त एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल कुमार ने 500 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध कराई आये मरीजों के भिन्न-भिन्न रोगों की जांच की तथा उन्हें उपयुक्त परामर्श भी उपलब्ध दवाइयां दी गयी. शिविर में मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, सुगर, एवं श्वास से संबंधित रोगों के मरीज अपनी जांच करा दवा प्राप्त कियें सिविर में जिला अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ जवाहर पासवान वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह विक्रम राज प्रभास विनय भारती निशांत सिंह सोनू कृष्ण कुमार आनंद आदि लोगों का बढ़ चढ़कर योगदान रहा। updated by gaurav gupta

loading...