गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला दंडाधिकारी श्री अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में माननीय मुख्यमंत्री का बोधगया भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गई है इस बैठक में वरीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए है और बताया गया कि कार्यक्रम सुजाता बाईपास अवस्थित कृषि फार्म के मैदान में अपराह्न 4:00 बजे से प्रारंभ होगा और पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को नहीं छोड़ने का निदेश दिया गया जब तक कि सारे लोग वापस नहीं चले जाए और जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष शौचालय लगवाने,नगर पंचायत बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को पानी का टैंकर लगवाने तथा साफ सफाई करवाने,जिला जन संपर्क पदाधिकारी को मंच के समीप कला जत्था की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है इसके अतिरिक्त यातायात,पार्किंग,रूट लाइनिंग, माननीय मुख्यमंत्री करकट के संबंध में चर्चा की गईऔर इस बैठक में उपस्थित विमान पतन निदेशक दिलीप कुमार को भी उड़ान पहुंचने तथा आगत अतिथियों का विवरण देते हुए हवाई अड्डा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के दंडाधिकारी श्री इश्तियाक अजमल को उन्हीं व्यक्तियों को हवाई अड्डा में प्रवेश देने को कहा गया जिनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी या जिन्हें पास निर्गत किया जाएगा।इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा, बीटीएमसी के सचिव श्री एन दोरजी, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,अपर समाहर्ता विभागीय जांच मो0 बलागुद्दीन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री कृष्ण मोहन प्रसाद,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री जनार्दन अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री सूरज प्रसाद सिंह,सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...