संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा)- मुख्यमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना को लेकर प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन सीओ मो. असलम व बीडीओ गुलाम समदानी द्वारा आयोजित किया गया। बैठक में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रांची के पत्रांक 79 दिनांक 9/1/2019 एवं उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 हेतु प्रास्ताविक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रारंभिक तैयारी के लिए ग्राम स्तर पर रैयत समन्वय समिति के गठन हेतु कांडी अंचल अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन करने के लिए पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया गया। प्रतिनियुक्त सभी संबंधित कर्मियों को कई निर्देश दिए गए।बताते चलें कि उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलाम समदानी व अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम ने उपस्थित सभी पंचायत सेवक, कृषि मित्र,स्वयंसेवक सहित संबंधित अन्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने पंचायत के प्रत्येक गांवों में बैठक करके,ग्रामीणों को समझाते हुए उक्त योजना के बारे में जानकारी दें व उक्त योजना से संबंधित कार्य निष्ठा के साथ पूरा करें। मौके पर- बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक व कृषि मित्र सहित अन्य कर्मचारी काफी संख्या में उपस्थित थे। updated by gaurav gupta