कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत-पतरिया की मुखिया-रिंकी देवी ने अपने पंचायत में विद्यालय व आंगन बाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।इस औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय-सड़की में प्रधानाध्यापक-दिवाकर पाण्डेय,शिक्षक-शम्भू शरण व संतोष कुमार पाल केवल तीन शिक्षक पाए गए।वहीं मध्यान भोजन-चावल,दाल,हरि सब्जी पाया गया।पोषाहार में फल दिया गया।
वहीं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने मुखिया-रिंकी देवी से कम्प्यूटर की व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षक बढ़ाने का मांग किया।विद्यार्थियों ने कहा कि इस विद्यालय में कभी तीन तो कभी चार शिक्षक आते हैं।जबकि कक्षा आठ तक यह विद्यालय है।आंगनबाड़ी केंद्र सड़की 2 में कुल 17 बच्चे,वहीं चौखडी आंगनबाड़ी केंद्र में केवल 20 बच्चे पाए गए।नवप्राथमिक विद्यालय जतरो में 50 बच्चे पाए गए।मध्यान भोजन में स्वादिष्ट भोजन पाया गया।मुखिया प्रतिनिधि-मनोज कुमार चंचल ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवरी आंगनबाड़ी केंद्र व पतरिया आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया।शिवरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 75 बच्चे पाए गए।मुखिया प्रतिनिधि ने मनोज कुमार चंचल ने आश्वाशन देते हुए विद्यार्थियों को कहा कि कम्प्यूटर प्रिंटिंग इस महीने के अंदर तक दे दिया जाएगा।मौके पर-जोखन राम,सुरेंद्र राम,नागेंद्र राम,नंदू राम सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta