गया-स्वास्थय विभाग के मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किए।
गया मिशन इंद्रधनुष द्वितीय चरण के तहत जिलाधिकारी ने डेल्हा के कव्वाली में आंगनबाड़ी केंद्र पर दीप प्रज्वलित कर इस मिशन की शुरुआत की जिलाधिकारी ने ५ साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा अपने हाथों से पिलाया और साथ ही जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी सेविका से पूछताछ के क्रम में विद्यार्थियों को दी जानेवाली शिक्षा एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवम जिलाधिकारी ने वहां उपलब्ध दावाओं की जानकारी ली और क्रेन मेमोरियल स्कूल के छात्राओं के द्वारा मिशन इन्द्रधनुष का प्रचार किया जा रहा था जिससे जिलाधिकारी ने मिलकर मिशन इन्द्रधनुष के उद्देश्य के संबंध में पूछा और इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक,स्वास्थ समिति,गया श्री मनीष कुमार एवं उप निदेशक जिला जनसंपर्क अधिकारी अन्य गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta
मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय चरण का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
loading...