उत्तर प्रदेश :- UP की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुबह से वोटिंग जारी है। इसी बीच सूत्रों से खबर आयी है कि बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है और उन्होंने भाजपा के लिए वोट किया है। पहले खबरें आ रही थीं कि बसपा की विधायक वंदना सिंह ने भी क्रॉस वोट किया है, लेकिन बाद में वंदना सिंह ने इससे इंकार किया है ,और कहा कि वह अपनी पार्टी के साथ हैं किसी और पार्टी को वोट कैसे दे सकती है वो अपनी पार्टी के प्रति ईमानदार है , और उनके क्रॉस वोटिंग करने की जो अफवाह फैलायी जा रही है, वह सरासर बेबुनियाद है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत आशंका जताई जा रही है। विधायकों की संख्या को देखते हुए एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी। वहीं, सिर्फ 19 विधायकों वाली बहुजन समाज पार्टी को अपने उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सपा ने गठबंधन धर्म की खातिर अपनी शेष बचे 10 वोटों को बसपा को देने का वादा किया है, लेकिन बसपा के ही एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के बाद बसपा की राह और भी मुश्किल हो सकती है। अनुभवी आँखें न्यूज़ डेस्क !

loading...