विगत कई वर्षो से इस वर्ष भी 23 जनवरी को महानायक भारत रत्न नेताजी सुभाष चंदबोस की जयंती का आयोजन किया गया है यह *आयोजन नेताजी सुभाष चंद्रबोष कल्याणकारी मंडल ट्रस्ट एवं धड़क कामगार यूनियन के संयुक्त में किया गया है* 23 जनवरी को सुबह 11 बजे से प्रसिद्ध डॉक्टरो द्वारा आँखों का परिक्षण करके चश्मा वितर,अस्थमा परिक्षण,हृदय विकार मापक यंत्र द्वारा हृदय परिक्षण,रक्त परिक्षण, स्वास्थ परिक्षण व दवा वितरण किया जाएगा ।
*शाम 6 बजे से एक शाम देश के अमर शहीदों के नाम* समर्पित स्वर लहरी अंध व्यक्तियो द्वारा प्रायोजित म्यूजिकल शानदार आर्केस्टा का आयोजन भी किया गया है जिसमें देश भक्तिगीतों का शानदार आयोजन होगा नेताजी सुभाष चंद्रबोष कल्याणकारी मंडल ट्रस्ट द्वारा विगत 23 वर्षो से धार्मिक एवं सांस्कृत कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है ।
इस बार उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में
*मुंबई मित्र वृत्त मित्र के संपादक धड़क कामगार यूनियन के महासचिव अभिजीत राणे* ,
*बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सायना एनसी नवभारत के संपादक ब्रजमोहन पांडे,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री डॉ रविंद्र मिश्रा ,एनसीपी हिन्दीभाषी सेल के थाने जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह , राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव आनंद दुबे राज, भोजपुरी फील डायरेक्टर श्री धीरेंद्र सिंह,भोजपुरी फिल्म के जानेमाने विलन सुधाकर मिश्रा शामिल होंगे*
हम आपको बतादें की नेताजी सुभाष चंद्रबोष कल्याणकारी मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौरसिया,उपाध्यक्ष उत्तम जैन,सचिव विलास आंवरे कार्याध्यक्ष लाल प्रताप सिंह,,खाजिंदार हज़रतअली शेख,जनरल सचिव बाबूरंगरेज,मीडिया प्रभारी अशोक कुमार चौबे, सहकोषाध्यक्ष अब्बास हसन वारिया,विक्की शर्मा,सूरज सिंह, अपने पदाधिकारियो के साथ आयोजन में लगे हुए है संस्था अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौरसिया ने इस आयोजन में समस्त महानुभाव से आने की अपिल की है ।
रिपोर्ट – महेंद्र मणि पाण्डेय ( मुम्बई )